27 Oct 2025
Photo: Instagram\@harsheenexplores
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक कपल का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बताया गया है कि किन मामलों में भारत घूमना विदेश यात्रा से बेस्ट है.
Photo: Pixabay
कपल ने भारत में रोज़मर्रा की ज़िंदगी को विदेश में जीवन की तुलना में आसान और सहज बताया है. इसके उन्होंने 11 कारण बताए हैं.
Photo: Pixabay
वीडियो में सबसे पहले वे डिलीवरी की स्पीड पर बात करते हैं. उनके अनुसार, भारत में Swiggy और Zomato जैसी सर्विसेज़ इतनी तेज़ हैं कि खाना आपकी भूख लगने से पहले ही पहुंच जाता है.
Video: Instagram\@harsheenexplores
जबकि विदेश में किसी पार्सल या डिलीवरी के लिए 5–7 कार्यदिवस इंतज़ार करना पड़ता है, तब तक भूख के मारे हालत ख़राब हो जाती है.
Photo: Pixabay
फिर वे ग्राहक सेवा (Customer Service) की तुलना करते हैं. भारत में कोई समस्या हो तो फोन उठाते ही कोई कहता है, “सर, कृपया लाइन पर बने रहें, हम सुलझा रहे हैं.”
Photo: Pixabay
जबकि विदेश में केवल ईमेल सपोर्ट होता है, जिसमें जवाब आने में हफ़्ते लग जाते हैं.
Photo: Pixabay
स्ट्रीट फूड पर आते हुए वे कहते हैं, भारत में ₹250 की पानी पूरी तुरंत खुशी दे देती है, जबकि विदेश में £8 का सैंडविच भी पेट के साथ मन नहीं भरता.
Photo: Pixabay
पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी बड़ा फर्क है. भारत में हर पाँच मिनट में बस मिल जाती है, जबकि विदेश में बस पकड़ने के लिए मीलों पैदल चलना पड़ता है.
Photo: Pixabay
त्योहारों की बात करते हुए उन्होंने बताया कि भारत में सड़कों पर रोशनी होती है, मिठाइयां बांटी जाती हैं, और हर घर में उत्सव का माहौल रहता है.
Photo: Pixabay
विदेश में अगर आप एक दिया जलाएं तो फ्लैटमेट पूछता है, “आग लगी है क्या?”
Video: Instagram\@harsheenexplores
पैसों के मूल्य पर भी कपल ने कहा भारत में ₹100 में बाल कटवाना, चाय, समोसा और एक दोस्त बन जाता है, जबकि विदेश में £10 में बस एक कॉफी और “जीवन पर सवाल” मिलते हैं.
Photo: Pixabay
हॉस्पिटल बिल के मामले में भी उन्होंने कहा कि भारत में ₹500 में डॉक्टर आपको “बेटा” कहकर इलाज करता है, जबकि विदेश में एक साधारण अपॉइंटमेंट के लिए एक हफ़्ता इंतज़ार करना पड़ता है.
Photo: Pixabay
फिर वे बताते हैं कि भारत में मेड बुला सकते हैं. “दीदी, घर साफ़ कर दो,” लेकिन विदेश में सब काम खुद करने पड़ते हैं, यानी आप खुद अपनी ‘मेड’ बन जाते हैं
Photo: Pixabay
सोशल लाइफ में भी भारत आगे है. चाय की दुकान पर जाएं तो पांच नए दोस्त मिल जाते हैं. जबकि विदेश में दोस्तों से मिलने के लिए हफ़्तों पहले प्लान बनाना पड़ता है.
Photo: Pixabay
उन्होंने आगे कहा कि भारत में “भैया, स्टेशन चलोगे?” कहने पर कुछ ही मिनट में गाड़ी मिल जाती है, जबकि विदेश में एक जगह पहुंचने के लिए दो बसें, एक ट्रेन और लंबा पैदल सफ़र करना पड़ता है.
Video: Instagram\@harsheenexplores
वीडियो के आखिर में उन्होंने कहा कि आप विदेश जाते हैं, और तभी एहसास होता है कि भारत वास्तव में कितना बेहतर है.
Photo: Pixabay