06 Sep 2025
Photo: X/@SanidhyaShwet
शादी का माहौल हमेशा रौनक से भरा होता है. यह ऐसा मौका होता है, जिसका हर लम्हा यादगार बन जाता है. इसलिए हर कोई चाहता है कि सब कुछ बिल्कुल परफेक्ट रहे.
Photo:Pexel
आजकल सोशल मीडिया के दौर में शादियों के अनगिनत वीडियो वायरल होते रहते हैं.कहीं दूल्हे का डांस चर्चा में आ जाता है, तो कहीं दुल्हन की विदाई या जश्न का नजारा सुर्खियां बटोर लेता है.
Photo:Pexel
ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा दुल्हन के साथ धांसू एंट्री लेना चाहता था, लेकिन पलटे हालात ऐसे कि अब ये वीडियो इंस्टा फीड पर धूम मचा रहा है.
Photo:X/@SanidhyaShwet
वीडियो में दिखता है कि दुल्हन ने लाल रंग का लहंगा पहन रखा है, तभी दूल्हा रोमांटिक अंदाज़ में दुल्हन को गोद में उठाने की कोशिश करता है.
Photo:X/@SanidhyaShwet
भारी लहंगे और अपने ही बोझ का अंदाजा शायद दूल्हे को नहीं था. शुरुआती दो-तीन सीढ़ियां तो वह दुल्हन को हीरो की तरह लेकर चढ़ गया, लेकिन फिर अचानक उसका संतुलन डगमगाने लगा…
Photo:X/@SanidhyaShwet
Photo:X/@SanidhyaShwet
और फिर अगले ही पल संतुलन पूरी तरह बिगड़ जाता है… दूल्हा दुल्हन को गोद में लिए सीधे सीढ़ियों पर धड़ाम से गिर पड़ता है.
Photo:X/@SanidhyaShwet
देखें पूरा वीडियो...
Photo:X/@SanidhyaShwet
दूल्हे ने तुरंत संभलकर दुल्हन को उठाने की कोशिश की. वहीं, दुल्हन ने भी मुस्कुराते हुए इस हालत को संभाल लिया. यही वजह है कि वीडियो और भी मजेदार बन गया.