28 Dec 2025
Photo: Instagram/@vogueshaire
शादी के मंडप में सारी रस्में पूरे जोश के साथ चल रही थीं. फेरे हो चुके थे, घरवाले खुश थे और अगली रस्म की तैयारी हो रही थी.
Photo: Instagram/@vogueshaire
तभी लड़के वालो को अचानक याद आता है कि एक छोटी-सी लेकिन बेहद जरूरी चीज़ छुट गई है.
Photo: Instagram/@vogueshaire
दूल्हा और उसके गर वाले शादी की तैयारियों की भागदौड़ में सिंदूर लाना ही भूल गए थे.
Photo: Instagram/@vogueshaire
कुछ देर के लिए माहौल थोड़ा असहज हो गया. पंडित जी रस्म रोककर बैठे थे और घरवाले आपस में इधर-उधर देखने लगे कि कहीं सिंदूर मिल जाए.
Photo: Instagram/@vogueshaire
शादी जैसे बड़े मौके पर ऐसी छोटी-छोटी भूल हो ही जाती हैं और अक्सर यही पल बाद में सबसे ज्यादा यादगार बन जाते हैं.
Photo: Instagram/@vogueshaire
इसी बीच शादी में मौजूद एक लड़की ने सूझबूझ दिखाई और तुरंत मोबाइल निकाला.
Photo: Instagram/@vogueshaire
पास की दुकान ढूंढने के बजाय उसने Blinkit से सिंदूर ऑर्डर कर दिया. कुछ ही देर में डिलीवरी आ गई और रुकी हुई रस्में फिर से शुरू हो गईं.
Photo: Instagram/@vogueshaire
इस पूरी घटना ने साबित कर दिया कि शादी-विवाह में ऐसी बातें होना बिल्कुल आम है.कभी कोई रस्म भूल जाता है, कभी कोई सामान.
Photo: Instagram/@vogueshaire
फर्क बस इतना है कि आज के समय में टेक्नोलॉजी हर मुश्किल का आसान हल दे देती है और शादी की यादें और भी खास बन जाती हैं.
Photo: Instagram/@vogueshaire