इंस्टा पर जो ग्रीन बैग वाले दिवाली गिफ्ट वायरल हैं... आखिर वो किस कंपनी के हैं?

15 October 2025

Photo: Instagram/@taneesha_gaur

सोशल मीडिया पर भी दिवाली वाइब्स छाया हुआ है. लोग ऑफिस और घर सजावट से लेकर गिफ्ट तक के रील्स और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. 

Photo: Instagram/@dodo.gour

ऐसे में हरे अटैची वाला एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. किसी ऑफिस में मिले हरे रंग के सूटकेस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Photo: Instagram/@dodo.gour

दिवाली से पहले गिफ्ट में मिले इस अटैची का वीडियो बनाकर इम्पलॉयिज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. जिस कंपनी ने ये गिफ्ट दिया है, उसका नाम इंफोएज है.

Photo: Instagram/@dodo.gour

इंस्टा पर @taneesha_gaur नाम के हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें इन्होंने इस दिवाली गिफ्ट को काफी अच्छे से एक्सप्लेन किया है.

Photo: Instagram/@taneesha_gaur

वीडियो में बताया है कि उनके ऑफिस में दिवाली पर गिफ्ट में योगा बार का हैम्पर, दो सूटकेस और आरती उतारने के लिए दीया दिया गया.

Photo: Instagram/@taneesha_gaur

बड़े से सूटकेस को खोलकर भी वो दिखाती हैं. उसके अंदर एक और छोटा सा उसी रंग की अटैची रखी दिखाई दे रही है.

Photo: Instagram/@taneesha_gaur

उनके इस रील पर कई सारे रिएक्शंस आए हैं. एक शख्स ने तो यहां तक लिख दिया है कि हमारे ऑफिस में ऐसा क्यों होता है.

Photo: Instagram/@taneesha_gaur

इसके अलावा भी इस हरे अटैची का वीडिओ एक और यूजर ने पोस्ट किया है. इंस्टा पर @dodo.gour नाम के हैंडल से भी इस ऑफिस गिफ्ट का वीडियो पोस्ट किया है.

Photo: Instagram/@dodo.gour

इन रील्स में एक ऑफिस में सभी स्टाफ की कुर्सी पर हरी अटैची और गिफ्ट हैम्पर रखा दिखाया गया है.

Photo: Instagram/@taneesha_gaur