बाल्टी में डाला फिर एक मिनट में हरे से पीला हो गया केला, सामने आया मिलावट का वीडियो

16 Sep 2025

Photo: X\@Dharma0292

कच्चे केले को पेड़ पर पकने में अच्छा खासा समय लग जाता है, लेकिन आजकल हर चीज में केमिकल की मिलावट की जा रही है.

Photo: X\@Dharma0292

सोशल मीडिया पर केले को कमिकल से पकाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Video: X\@Dharma0292

इस वीडियो में शख्स कच्चे केले को एक बाल्टी में डालता है. बाल्टी में गहरे लाल रंग का पानी भरा हुआ है.

Photo: X\@Dharma0292

वीडियो बनाने वाला शख्स केले वाले से पूछ रहा है कि तुम लोग ऐसा क्यों करते हो सबको जेल जाना पड़ेगा. इसके बाद शख्स कहता है सर हमारी गलती नहीं है हम तो मजदूर आदमी हैं.

Photo: X\@Dharma0292

इसके बाद शख्स कुछ मिनट में पानी से केले को निकालता है फिर केले का रंग एकदम पके हुए केले की तरह पीला पड़ा जाता है.

Photo: X\@Dharma0292

वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोग कह रहे हैं कि यह वीडियो पूरी तरह फेक है. वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि हम लोग केमिकल खा रहे हैं.

Photo: X\@Dharma0292

लोगों का कहना है कि वीडियो में नजर आने वाले दोनों शख्स एक्टिंग कर रहे हैं और वीडियो को एडिट किया गया है.

Photo: X\@Dharma0292

लोगों का कहना है कि वीडियो में नजर आने वाले दोनों शख्स एक्टिंग कर रहे हैं और वीडियो को एडिट किया गया है.

Video: X\@Dharma0292