नेपाल की वादियों में रील बना रही थी लड़की, घोड़ी ने मारी लात तो...

15 June 2025

Credit: Credit Name

रील बनाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते, कोई डांस करता है, कोई स्टंट करता है, कोई गाता है. बस कोशिश यही रहती है कि किसी तरह ज्यादा से ज़्यादा व्यूज मिल जाएं.

(Credit-@avipsaakhnal)

लेकिन कई बार रील बनाते वक्त ऐसा हादसा हो जाता है कि वही पल वायरल होने की सबसे बड़ी वजह बन जाता है. इसी कड़ी में अब एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

(Credit-@avipsaakhnal)

नेपाल की वादियों में एक लड़की इंस्टाग्राम रील बना रही थी. बैकग्राउंड में थे खूबसूरत पहाड़, नीला आसमान और दूर-दूर तक फैली हरियाली. सब कुछ परफेक्ट चल रहा था... 

(Credit-@avipsaakhnal)

ये वीडियो नेपाल के कालिंचोक के कुरी गांव में एक महिला डांस कर रही थी. पास ही एक घोड़ा शांति से घास चर रहा था.

(Credit-@avipsaakhnal)

 लड़की मस्ती में झूम रही थी कि अचानक घोड़ा पलटा और एक जोरदार लात उसके पेट पर जड़ दी. लड़की धड़ाम से नीचे गिरी और रील वहीं कट गई.

(Credit-@avipsaakhnal)

देखें वायरल वीडियो

(Credit-@avipsaakhnal)

यह वीडियो Avipsa Khanal नाम की इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है, जिन्होंने बताया कि घटना कालिंचोक की है,जो अपने पहाड़ी नजारों और टूरिस्ट्स के बीच खासा लोकप्रिय है.

(Credit-@avipsaakhnal)