30 लाख खर्च कर लड़की हुई ऐसी, सालाना कमाई 1 करोड़ से ज्यादा!
By Aajtak.in
Credit: Maddison Fox
'महंगा' मेकओवर
एक लड़की ने 30 लाख रुपए खर्च कर स्टाइलिश मेकओवर करवाया है.
ब्रिटेन की मेडिसन फॉक्स ने 'रियल लाइफ बॉर्बी' बनने के लिए करवाई लाखों रुपए की सर्जरी.
कोरोना महामारी के दौरान मेडिसन की जॉब चली गई, घर गंवाने की भी आ गई थी नौबत.
इसके बाद मेडिसन ने लाखों रुपए खर्च कर बॉडी ट्रांसफॉमेशन किया.
कोरोना महामारी के दौरान वह
जै
सी दिखती थीं, ट्रांसफॉमेशन के बाद उनकी रूप-रंगत पूरी तरह बदल गई.
मेडिसन ने सर्जरी से पहले का फोटो शेयर किया था, इसमें वह बिना मेकअप के दिख रही हैं.
नए लुक की वजह से सालाना 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर रही हैं.
मेडिसन ने कहा- मैं 2020 से पहले काफी बोरिंग जॉब कर रही थी, लेकिन मैं हमेशा से कुछ अलग करना चाहती थी.
जब मेडिसन एडल्ट इंडस्ट्री में उतरीं तो साल के अंत में उन्हें 'बेस्ट न्यूकमर' के अवॉर्ड से नवाजा गया.
ये भी देखें
हिंदुस्तानी बीड़ी के फैन हैं रशियन... एक पैकेट की देते हैं इतनी कीमत
क्या दुबई में रात में भी दुकानों पर ताले नहीं लगाते हैं लोग?
तस्वीर में छिपी हैं 8 गलतियां, 10 सेकंड में खोजने का चैलेंज
चीन ने आखिर 30 साल बाद क्यों लगाया कंडोम पर टैक्स