सिक्योरिटी गार्ड को दिल दे बैठी लड़की, भागकर की शादी!
By Aajtak.in
Credit:
SONU VLOGS/Youtube
पहली नजर में मोहब्बत!
ट्यूशन जाती लड़की को पहली बार सिक्योरिटी गार्ड लड़के ने देखा, फिर दोनों ने भागकर शादी की.
सिक्योरिटी गार्ड रहे सोनू छेत्री अब फेमस यूट्यूबर हैं. उनके करीब 5 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. वे असम से हैं.
सोनू छेत्री ने बताया कि उन्होंने ईशा को पहली बार ट्यूशन जाते हुए देखा था. देखते ही हुई प्यार हो गया.
सोनू ने कहा- ईशा मेरी मौसी के गांव में रहती थी. किसी तरह मुझे उसका मोबाइल नंबर मिल गया.
फिर कपल में खूब बातें होने लगीं. सोनू ने कहा कि 'प्यार' के कारण गार्ड की नौकरी में मन नहीं लगता था.
सोनू ने हंसते हुए कहा-पहली बार प्यार हुआ था, मैं जॉब से दूर और ईशा के प्यार में डूबा रहता था.
शुरुआती ना के 8 महीने बाद ईशा ने सोनू के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया. दोनों काफी समय साथ बिताने लगे.
सोनू ने कहा कि उनके रिश्ते को लेकर ईशा के घरवाले बिल्कुल भी तैयार नहीं थे. बीच में ब्रेकअप भी हुआ.
इसके बाद सोनू ने ईशा के साथ भागकर शादी करने का फैसला किया. फिर दोनों ने एक मंदिर में शादी रचाई.
ये भी देखें
EMI बाकी है, दूरी बनाएं रखें...कार पर लगे स्टिकर ने खींचा लोगों का ध्यान, पोस्ट वायरल
तस्वीर में 8 गलतियां खोज पाएंगे आप, 20 सेकंड का चैलेंज
ऋषिकेश में शादी के बीच आ गया बंदर, लोगों ने कहा – 'यह तो हनुमान जी का आशीर्वाद है'
तस्वीर में छिपा चूहा खोज पाएंगे आप, 10 सेकंड का चैलेंज