भारत में विदेशी महिला ने सीखे यहां के इशारे, बताया मजेदार हैं इनके मतलब

18 October 2025

Photo: Instagram/@alena.goa

हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल किए जाने वाले इशारे, एक्स्प्रेशंस और बॉडी लैंग्वेज को समझना भी दूसरे देश के लोगों के लिए मुश्किल हो सकता है. यह शायद ही किसी ने सोचा होगा.

Photo: Instagram/@alena.goa

एक विदेशी महिला ने सोशल मीडिया पर भारत में प्रचलित इशारे, बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशंस को लेकर मजेदार वीडियो बनाया है.

Photo: Instagram/@alena.goa

महिला ने बताया कि यहां के इशारे भी मजेदार हैं और उनका मतलब भी. साथ ही इन्हें सीखना भी काफी आसान है.

Photo: Instagram/@alena.goa

इंस्टाग्राम पर  @alena.goa नाम के हैंडल से एक विदेशी महिला ने ये वीडियो शेयर किया है.

Photo: Instagram/@alena.goa

उसने बताया कि पहली बार जब मैं भारत रहने के लिए आई थी, तो शुरू-शुरू में यहां के कई इशारों को नहीं समझ पाती थी.

Photo: Instagram/@alena.goa

फिर मैंने आसानी से इन्हें सीख लिया और ये काफी मजेदार हैं. किसी से कुछ भी कहना हो तो यहां इशारों से ही काम चल जाता है.

Photo: Instagram/@alena.goa

फिर विदेशी महिला ने बताया कि किसी को बुलाने के लिए सिर्फ हाथ उठाकर अपनी तरफ अंगुली हिलाना है लोग समझ जाते हैं कि उन्हें बुलाया जा रहा है.

Photo: Instagram/@alena.goa

दोनों हाथों या फिर एक हाथ को भी चेहरे के सामने ले जाकर टिल्ट करने से पता चल जाता है कि मैं पूछ रही हूं क्या हुआ.

Photo: Instagram/@alena.goa

इसी तरह महिला ने सॉरी, इधर आओ, बहुत अच्छे लग रहे हो, जैसे संबोधनों को का इशारों में मतलब बताया.

Photo: Instagram/@alena.goa

महिला ने बताया कि भारत के ये इशारे वाकई में मजेदार हैं और इन्हें सीखना काफी आसान भी है.

Photo: Instagram/@alena.goa

विदेशी महिला का वीडियो वायरल हो रहा है और काफी मजेदार है.

Photo: Instagram/@alena.goa