जब दुल्हन को देखते ही धूम मचाले पर डांस करने लगा विदेशी दूल्हा, ऋतिक रोशन भी हो गए फैन

11 June 2025

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दूल्हा अपनी दुल्हन के लिए धूम 2 फिल्म के गाने पर डांस कर रहा है.

दूल्हे का डांस परफॉरमेंस लोगों को खूब पसंद आता है, कमाल की बात यह है कि दूल्हे के डांस देख ऋतिक रोशन भी तारीफ करने से खुदको रोक नहीं पाए.

दूल्हे के डांस वीडियो पर ऋतिक ने कमेंट कर लिखा, 'Love It.'

वायरल हो चुके वीडियो में कैप्शन था: "जब एक गोरा लड़का एक ब्राउन लड़की से शादी करता है,"

वीडियो में दूल्हा साल 2006 में रिलीज हुई घूम 2 फिल्म में ऋतिक रोशन के गाने Dhoom Again पर डांस कर रहा है.

इस वीडियो को मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. कमेंट बॉक्स में भी लोग दूल्हे और उनके साथियों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.