03 December 2025
Photo: Pexels
फ्लाइट में एयर होस्टेस के लिए कई सारे नियम बनाए गए हैं. जिनका उन्हें पालन करना होता है.
Photo: Pexels
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, बारबरा बेसिलिएरी ने बताया कि फ्लाइट अटेंडेंट को यूनिफॉर्म में रहते हुए कुछ अजीबोगरीब नियमों का पालन करना पड़ता है.
Photo: Pexels
बारबरा बेसिलिएरी ने 14 साल तक फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर काम किया है. अब वह एक ट्रैवल इन्फ्लुएंसर हैं.
Photo: Pexels
बारबरा ने कहा कि फ्लाइट में किस करना और सार्वजनिक रूप से रोमांस करना प्रतिबंधित है.
Photo: Pexels
उन्होंने बताया कि हमें धूम्रपान करने पर भी प्रतिबंध है, चाहे वह तंबाकू हो या वेप पेन.
Photo: Pexels
इसके अलावा किसी भी केबिन क्रू को फ्लाइट में च्युइंगम चबाने की भी अनुमति नहीं है.
Photo: Pexels
फ्लाइट में एयर होस्टेस न तो च्युइंगम चबा सकती है और न ही उसके बुलबुले बनाकर उड़ा सकती है.
Photo: Pexels
बारबरा ने कहा कि फ्लाइट अटेंडेंट को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वे चाय या कॉफी कहां पीती हैं.
Photo: Pexels
उन्होंने कहा कि बोर्डिंग गेट पर कॉफी पीना मना है. दरवाजे के पास खड़ी होकर एयरहोस्टेस कॉफी नहीं पी सकतीं.
Photo: Pexels