20 September 2025
Photo: AI Generated
प्लेन में कई तरह के लोग सफर करते हैं. कुछ लोग जाने-अनजाने में ऐसी हरकत करने लगते हैं, जिसे एयर होस्टसेस कतई पसंद नहीं करती हैं. (तस्वीर AI जेनेरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Photo: AI Generated
फ्लाइट में कई ऐसी चीजें होती हैं, जिससे एक फ्लाइट अटेंडेंट या एयर होस्टेस को नफरत होती है. (तस्वीर AI जेनेरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Photo: AI Generated
डेली स्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार फ्लाइट अटेंडेंट या एयर होस्टेस एक एजेंसी कुछ वैसे काम के बारे में बताया जिससे उन्हें सबसे ज्यादा गुस्सा आता है. (तस्वीर AI जेनेरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Photo: AI Generated
कुछ एयर होस्टेस ने अपनी नाराजगी का खुलासा करते हुए यात्रियों से कहा कि फ्लाइट में ऐसे काम कभी न करें. (तस्वीर AI जेनेरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Photo: AI Generated
अल्पाइन एलिमेंट्स के अनुसार, एयर होस्टेस को यह बात बहुत बुरी लगती है जब यात्री अपने पीछे हवाई जहाज के टॉयलेट का दरवाजा ठीक से बंद नहीं करते.(तस्वीर AI जेनेरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Photo: AI Generated
इससे भी बुरी बात यह है कि कुछ लोग शौचालय का इस्तेमाल करने जाते समय दरवाजा बंद करने की भी जहमत नहीं उठाते हैं. (तस्वीर AI जेनेरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Photo: AI Generated
जब दरवाजे का लॉक ठीक से नहीं लगा होता, तो लोग गलती से अंदर आ सकते हैं. यह सभी के लिए शर्मनाक होता है और कीमती समय बर्बाद करता है. (तस्वीर AI जेनेरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Photo: AI Generated
एयर होस्टेस ने बताया कि कई लोग काफी देर-देर तक टॉयलेट में बंद रहते हैं. ऐसे में यात्रियों को शौचालयों के बाहर इंतजार करना पड़ता है और स्टाफ एरिया के आसपास का रास्ता जाम हो जाता है. (तस्वीर AI जेनेरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Photo: AI Generated
इससे कर्मचारियों को अपने काम से आसानी से आने-जाने में दिक्कत हो सकती है या आपातकालीन स्थिति में यात्रियों के जान को भी खतरा हो सकता है. (तस्वीर AI जेनेरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Photo: AI Generated
लोगों को बस अपने जरूरत के हिसाब से ही टॉयलेट के अंदर रहना चाहिए. इसके अलावा भी कई एयर होस्टेस ने यात्रियों कई बुरी आदतें बताई. (तस्वीर AI जेनेरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Photo: AI Generated
जैसे प्लेन में सीमित सप्लाई के बावजूद पानी का अत्यधिक इस्तेमाल, टॉयलेट में अनावश्यक कचरा भरना और उन्हें जाम कर देना और काफी देर-देर तक अंदर बंद रहना. (तस्वीर AI जेनेरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Photo: AI Generated