स्पेस में पहला इंसान कब और कौन गया था?

21 Sep 2025

Photo: AI-Generated

आज इंसान अक्सर चांद पर जीवन तलाशने या स्पेस से जुड़ी बातें कर रहा है, लेकिन क्या आपको पता है सबसे पहले स्पेस में जाने वाला इंसान कौन था?

Photo: AI-Generated

स्पेस में सबसे पहले जाने वाला इंसान यूरी गागरिन था.

Photo: Pixabay

यूरी गागरिन रुस के रहने वाले नागरिक थे.

Photo: Pixabay

यूरी गागरिन ने पहली उड़ान 12 अप्रैल 1961 में भरी थी.

Photo: Pixabay

यूरी, Vostok 1 स्पेसक्राफ्ट की मदद से स्पेस में गए थे.

Photo: AI-Generated

सोवियत संघ ने स्पेस में जानें के लिए 20 लोगों की टीम चुनी थी.

Photo: AI-Generated

इनमें से यूरी गागरिन को स्पेस में जाने का मौका मिला था.

Photo: AI-Generated

27 साल की उम्र में वे दुनिया के पहले स्पेस में जाने वाले व्यक्ति बने थे.

Credit: Credit name