18 Sep 2025
Photo: Youtube\@scienceandfun
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो शख्स दावा कर रहा है कि ईनो की मदद से पांच सेकेंड में बर्फ जमाई जा सकती है.
Photo: Youtube\@scienceandfun
वीडियों में शख्स एक प्लेट में पानी डालता इसके बाद इसमें ईनो, नमक और कपूर मिलता है.
Video: Youtube\@scienceandfun
ईनो मिलाने के बाद शख्स नमक डालकर एक घोल तैयार कर लेता है और फिर यह जमना शुरू हो जाती है और बर्फ तैयार हो जाती है.
Photo: Youtube\@scienceandfun
वीडियो में शख्स यह भी कहा है कि यह बर्फ काफी ठंडी है, लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और है.
Photo: Youtube\@scienceandfun
इस वीडियो की सच्चाई बताते हुए यू ट्यूब पर @scienceandfun चैनल से वीडियो पोस्ट किया गया.
Photo: Youtube\@scienceandfun
इस वीडियो में शख्स ने कहा 5 सेकेंड में बर्फ बनाने वाली वीडियो में कुछ तो गड़बड़.
Photo: Youtube\@scienceandfun
उन्होंने बताया कि दरअसल यह गाढ़ा घोल ईनो, नमक, कपूर और पानी के मिक्सचर ने नहीं बल्कि Sodium Polyacrylate है.
Video: Youtube\@scienceandfun
यह गाढ़ा घोल Sodium Polyacrylate केमिकल की वजह से तैयार हुआ है. यही केमिकल डायपर में लगाया जाता है तो पानी को एकदम सुखा देता है.
Photo: Youtube\@scienceandfun