03 Jan 2026
Photo: Instagram/ @napkin786
एमिरेट्स एयरलाइंस की एक उड़ान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Photo: Instagram/ @napkin786
इस वीडियो में केबिन क्रू ने फ्लाइट के अंदर ही एक दंपति की शादी की सालगिरह खास अंदाज में मनाई.
Photo: Instagram/ @napkin786
यह घटना एमिरेट्स के एयरबस A380 विमान की है. यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @napkin786 ने शेयर किया है.
Photo: Instagram/ @napkin786
अंतरराष्ट्रीय उड़ान के दौरान, केबिन क्रू के सदस्य अचानक केक लेकर आए और दंपति को सरप्राइज दिया.
Photo: Instagram/ @napkin786
करीब 40,000 फीट की ऊंचाई पर यह छोटा सा जश्न देखकर दंपति हैरान और खुश हो गए.
Photo: Instagram/ @napkin786
कैप्शन में उन्होंने बताया कि यह सरप्राइज उनकी शादी की सालगिरह पर मिला.
Photo: Instagram/ @napkin786
उन्होंने लिखा कि आसमान में केक काटकर सालगिरह मनाना उनके लिए बहुत खास अनुभव रहा और इसके लिए उन्होंने एमिरेट्स का धन्यवाद किया.
Photo: Instagram/ @napkin786
वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने एमिरेट्स की जमकर तारीफ की. कई यूजर्स ने कहा कि ऐसी छोटी-छोटी चीजें सफर को यादगार बना देती हैं.
Photo: Instagram/ @napkin786
एक यूजर ने लिखा, 'ऐसे पल ही यात्रा को खास बनाते हैं.'
Photo: Instagram/ @napkin786
कई लोगों का कहना है कि इस तरह की सोच-समझकर की गई सेवा यात्रियों के दिल में एयरलाइन के लिए खास जगह बना देती है और लोग ऐसे अनुभव जिंदगी भर याद रखते हैं.
Photo: Instagram/ @napkin786