दुबई की एयर होस्टेस ने खोले केबिन क्रू यूनिफॉर्म सीक्रेट्स, शेयर किया वीडियो

4 Sep 2025

Photo: Instagram\@panthi_22

अमीरात एयरलाइन की एक फ्लाइट अटेंडेंट ने एयर होस्टेर द्वारा पहने जाने वाली यूनिफॉर्म को लेकर कई खास सीक्रेट्स शेयर किए हैं.

Photo: Instagram\@panthi_22

महिला ने बताया कि फ्लाइट में पहनने के लिए उनकी यूनिफॉर्म सिर्फ एक ड्रेस नहीं बल्कि उनकी रक्षक भी है.

Photo: Instagram\@panthi_22

महिला ने वीडियो में कहा कि उनकी यूनिफॉर्म बेज कलर की होती है, जो यूनाइटेड अरब अमीरात के रेत की टीलों और रेगिस्तानी बैकग्राउंड को दर्शाता है.

Photo: Instagram\@panthi_22

यह ड्रेस पूरी तरह वाटरप्रूफ होती है. इसे ऐसे खास मेटेरियल से बनाया गया होता है, जिससे ड्रेस में आग भी नहीं लगती .

Photo: Instagram\@panthi_22

महिला ने बताया कि केबिन क्रू को ड्रेस के साथ घड़ी पहनना अनिवार्य होता है.

Photo: Instagram\@panthi_22

दुबई केबिन क्रू के स्कार्फ में 7 प्लेट्स होते हैं, जो UAE के सात अमीरातों को दर्शाती हैं.

Photo: Instagram\@panthi_22

बैज पर अरबी और अंग्रेजी दोनों में नाम लिखे होते हैं.

Photo: Instagram\@panthi_22

इस रील को अब तक 11 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Photo: Instagram\@panthi_22