दुबई में पुलिस के पास है ये कार! 2.5 करोड़ है इसकी कीमत

01 Sep 2025

Photo: Pexels

हाल ही में दुबई पुलिस ने पेट्रोंलिंग के लिए फ्लीट में लग्जरी पेट्रोल कार ऑडी RS7 को शामिल कर दिया है. यह कार अपनी टॉप लेवल की परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है.

Photo: Pexels

यह कार 630 हॉर्सपावर और 850 एनएम टॉर्क देती है. यह कार 0 से 100km/h 3.4 सेकेण्ट में तय कर सकती है.

टॉप लेवल कार Audi RS7

Photo: Pexels

Audi RS7 कार की कीमत लगभग 2.24 करोड़ रुपये से शुरू होती है.

Photo: Pexels

कटिंग एज टेक्नोलॉजी और आकर्षक डिजाइन इसे और भी खास बनाती है. इसका इस्तेमाल करना एक लग्जरी फील देता है.

अमेजिंग टेक्नोलॉजी,आकर्षक लुक

Photo: Pexels

दुबई पुलिस ने सुरक्षा को बढ़ाने के लिए Audi RS7 का चयन किया है. यह बेस्ट परफॉर्मेंस के कारण टॉप लेवल की सिक्योरिटी देती है.

सुरक्षा में उत्तम

Photo: Pexels

इस टॉप लेवल की कार का इस्तेमाल दुबई पुलिस पेट्रोलिंग के लिए करेगी. दुबई पुलिस को इसके इस्तेमाल से सुरक्षा में एडवांस टेक्नोलॉजी अपनाने में मदद मिलेगी.

Photo: Pexels

इससे टूरिस्ट पेट्रोल फ्लीट को अपग्रेड करने में भी मदद मिलेगी.

Photo: Pexels

मेजर जनरल ईद मोहम्मद थानी ने बताया कि पॉपुलर टूरिस्ट एरिया में स्पोर्ट्स कार दुबई पुलिस की काफी मदद करेगी.

Photo: Pexels

AI Nabooda ऑटोमोबाइल के CEO ने  CEO ने बताया कि Audi RS7 के साथ हम हाई परफॉर्मेंस के विजन को सपोर्ट कर रहे हैं

Photo: Pexels