लग्ज़री कारों का जलवा, उम्मीदवारों का स्वैग...वायरल हो रहे DU चुनाव के ये वीडियो

18 Sep 2025

Credit: Credit Name

दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज (18 सितंबर 2025) छात्र संघ चुनावों की वोटिंग होनी है. इतने दिनों से छात्र प्रचार-प्रसार में जुटे हुए थे.

Photo: PTI

दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनावों के लिए प्रचार कैसे किया जाता है, इसके कुछ पुराने और कुछ इस साल के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Photo: PTI

इन वायरल वीडियोज में ढेरों छात्र नारे लगाते हुए, हाथ में पर्चा लिए अपनी पार्टी और उम्मीदवार का प्रचार कर रहे हैं.

Video: Instagram\@rc_off1cials

वायरल वीडियो में छात्र महंगी से महंगी लग्जरी गाड़ियों में नजर आ रहे हैं. वीडियो में लाइन से एक से बढ़कर एक गाड़ियां लगी हुई हैं.

Photo: PTI

गाड़ियों के बीच चारों तरफ सफेद पर्चे नजर आ रहे हैं. कॉलेज की बिल्डिंग के ऊपर से पर्चों की बरसात की जा रही है.

Video: Instagram\@du_public

ऐसे कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं.

Photo: PTI

उम्मीदवारों के गले में माला डाली जा रही है. पटाखे जलाए जा रहे हैं. एक वीडियो में नजर आ रहा है कि छात्र जेसीबी पर चढ़कर प्रचार प्रसार कर रहा है.

Video: Instagram\@eatandtravel.withchan

आर्यन मान जो इस बार छात्र संघ चुनाव में फिर मैदान में है. उनका भी पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'बेस्ट इलेक्शन कैंपेन इन डीयू हिस्ट्री.'

Video: Instagram\@dusu_electioneyes

वायरल हो रहे ये वीडियोज सिर्फ साल 2025 के ही नहीं ही. पूर्व चुनावों में भी किस तरह से प्रचार किया गया है यह इन वीडियोज में दिखाया गया है.

Video: Instagram\@harshmishra8092

बता दें कि इस साल दिल्ली उच्च न्यायालय ने डूसू चुनाव प्रचार के दौरान मोटर चालित वाहनों के अत्यधिक उपयोग को "अस्वीकार्य" करार दिया था.

Video: Instagram\@kanjhawala_stories