नशे में धुत महिला बाइक से लटकी, रैपिडो ड्राइवर ने बचाया, लोग बोले- गिरने दो

09 Dec 2025

Photo: Instagram/whattsviral

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला नशे में धुत होकर बाइक के पीछे लटकी हुई नजर आ रही है.

Photo: Instagram/whattsviral

बाइक चला रहा रैपिडो ड्राइवर उसे लगातार संभालने की कोशिश करता दिखता है, ताकि वह सड़क पर न गिर जाए.

Photo: Instagram/whattsviral

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला नशे की हालत में बाइक के पीछे लगभग बेहोश होकर झूल रही थी, लेकिन ड्राइवर उसे बार-बार गिरने से बचाता रहता है.

Photo: Instagram/whattsviral

वहीं, दूसरी तरफ वीडियो बनाने वाला शख्स अजीब तरह की बातें करता है, जिससे लोगों में और भी गुस्सा फैल गया. पूरा मामला इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन चुका है।

Photo: Instagram/whattsviral

यह वीडियो X यूजर शोनी कपूर और इंस्टाग्राम यूज़र @delhi_boyyss ने शेयर किया है.

Photo: Instagram/whattsviral

इसमें एक आदमी महिला को धीरे-धीरे बाइक से नीचे फिसलते हुए रिकॉर्ड कर रहा है.

Photo: Instagram/whattsviral

रैपिडो ड्राइवर उसके गिरने से रोकने के लिए एक हाथ से उसे पकड़कर संभाले रहता है.

Photo: Instagram/whattsviral

वीडियो बनाने वाला व्यक्ति बार-बार कहता है-उसे जाने दो, गिरने दो.

Photo: Instagram/whattsviral

लेकिन रैपिडो ड्राइवर महिला को जगाने की कोशिश करता रहता है और उसे सीधा बैठने के लिए बोलता है—पर वो बिल्कुल भी नहीं सुनती.

Photo: Instagram/whattsviral

थोड़ी देर बाद महिला पूरी तरह बाइक से नीचे फिसल जाती है, लेकिन ड्राइवर फिर भी उसे सड़क पर गिरने से बचा लेता है. उसकी कोशिश से महिला तेजी से सड़क पर गिरने से बच जाती है.

Photo: Instagram/whattsviral

इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और महिला की सुरक्षा पर सवाल भी उठा रहे हैं.

Photo: Instagram/whattsviral

juessttt.77 नाम के यूजर ने लिखा- मुझे पुरुषों के वर्चस्व वाले क्षेत्र में एक स्वतंत्र महिला को देखना बहुत अच्छा लगता है. मुझे तुम पर बहुत गर्व है और चमको.

Photo: Instagram/whattsviral

shivamsharma.ig नाम के यूजर ने रैपीडो राइडर को सलाम किया है. ritika_rathore1819 नाम की यूजर ने लिखा-नारीवाद हमेशा समानता लाने के लिए रहा है, समाज को नष्ट करने के लिए नहीं.

Photo: Instagram/whattsviral