27 Oct 2025
Photo: X\@MargoMartin47
डोनाल्ड ट्रंप जहां भी जाते हैं, वहां सिर्फ उनका भाषण नहीं, बल्कि उनका भव्य काफिला भी सुर्खियों में आ जाता है.
Photo: X\@MargoMartin47
हाल ही में मलेशिया में उनका काफिला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Video: X\@MargoMartin47
वायरल वीडयो में लोग गिन रहे हैं कि आख़िर ट्रंप कितनी गाड़ियों के साथ घूमते हैं.
Photo: AP
दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मलेशिया विजिट पर हैं. इस बीच उनके काफिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Photo: AP
वीडियो में ट्रंप मलेशिया में 47वें आसियान शिखर सम्मेलन और संबंधित शिखर सम्मेलनों में जा रहे हैं.
Photo: AP
इस काफिले में डोनाल्ड ट्रंप काली गाड़ी में बैठे हैं और उनके आसपास सिक्योरिटी की कई गाड़ियां चल रही हैं.
Video: X\@MargoMartin47
डोनाल्ड ट्रंप अपने साथ 17 से ज्यादा गाड़ियों को लेकर चल रहे हैं. गाड़ियों के साथ साथ मेलिशिया की सड़कों की भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
Photo: AP
वीडियो पर कई लोगों ने ये भी लिखा कि'अमेरिकी सड़कों से भी ज़्यादा साफ़!' कई अमेरिकियों ने खुले तौर पर इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि राजमार्ग कितना साफ़ और सुव्यवस्थित दिख रहा था.
Photo: AP
एक अन्य शख्स वे लिखा कि ऐसा क्यों लगता है कि मलेशिया की सड़कें अमेरिका से बेहतर हैं? मलेशिया एक बहुत ही खूबसूरत और देशभक्त देश है, मलेशिया का झंडा हर जगह लहराता है.
Photo: PTI
एक अन्य यूजर ने लिखा, अगर वह हवाई अड्डे से कुआलालंपुर जा रहे हैं, तो वे ढेर सारे ताड़ के पेड़ों के पास से गुज़रेंगे, कतारों में कतारें, लगभग अंतहीन.
Photo: Pixabay