21 October 2025
Photo : Instagram/@mithilesh_motovlogger
दिवाली पर पटाखा जलाने के ढेर सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
Photo : Instagram/@mithilesh_motovlogger
पटाखा और रॉकेट छोड़ने के लिए लोग तरह-तरह के ट्रिक्स अपनाते दिखाई दिए.
Photo : Instagram/@mithilesh_motovlogger
ऐसा ही एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लड़के पटाखों के डिब्बे पर पेट्रोल डालकर उसमें आग लगाते दिखाई दे रहे हैं.
Photo : Instagram/@mithilesh_motovlogger
पेट्रोल डालने के बाद लड़के उसमें आग लगाते हैं और भाग जाते हैं. इसके बाद तेज आग के साथ पटाखे फूटना शुरू हो जाते हैं.
Photo : Instagram/@mithilesh_motovlogger
हालांकि, इस वीडियो को बनाते समय इन लोगों ने ऐसा नहीं करने की बात भी कही है. क्योंकि ये काफी खतरनाक है.
Photo : Instagram/@mithilesh_motovlogger
इसी तरह एक दूसरा वीडियो भी इन लोगों ने बनाया है. इसमें कई सारे रॉकेट को एक टीन में डालकर उस पर पेट्रोल डालते हैं. फिर आग लगा देते हैं.
Photo : Instagram/@mithilesh_motovlogger
इसके बाद सारे रॉकेट बेतरतीब तरीके से इधर-उधर उड़ने लगते हैं. हालांकि, ये स्टंट एक खाली ग्रामीण सड़क पर किया गया है.
Photo : Instagram/@mithilesh_motovlogger
वहां दूर-दूर तक आसपास कोई दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसा कुछ भी करना खतरनाक साबित हो सकता है.
Photo : Instagram/@mithilesh_motovlogger
फिर भी दिवाली पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग इस पर रिएक्शंस भी दे रहे हैं. कई लोगों ने लिखा है कि यार मजा नहीं आया.
Photo : Instagram/@mithilesh_motovlogger