ये तो सोनपापड़ी लेकर मानेगा...ऑफिस में किया ऐसा गजब डांस, वायरल हो रहा वीडियो

17 Oct 2025

Photo: Instagram\@im_sarthaksharma

ऑफिस में दीवाली पार्टीज की कई रील्स वायरल हो रही हैं. इस बीच और कर्मचारी की रील ने इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है.

Photo: Instagram\@im_sarthaksharma

वीडियो में एक लड़का अमिताभ बच्चन के गाने कजरारे पर जोरदार डांस कर रहे हैं. कर्मचारी ने अपने ऑफिस के फ्लोर पर कलीग्स के बीच ये पर्फॉमेंस दी है.

Video: Instagram\@im_sarthaksharma

लड़के के शानदार डांस के साथ-साथ लोग उसके पीछे खड़े अन्य कर्मचारियों पर भी खूब बात कर रहे हैं.

Photo: Instagram\@im_sarthaksharma

दरअसल, जब लड़का नाच रह होता है तब उसे आसपास खड़े कर्मचारी तालियां बजाने के बजाए मुंह लटकाकर खड़े हैं.

Video: Instagram\@im_sarthaksharma

ऑडियंस में एक लड़की हंसती हुई दिखाई देती है, जिसके बाद से लोग कह रहे हैं कि बंदे को अच्छे कलीग्स की जरूरत है.

Photo: Instagram\@im_sarthaksharma

एक अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, पीछे भाई आपके सारे सहकर्मी आपसे जल रहे हैं.

Photo: Instagram\@im_sarthaksharma

कई लोगों ने तारीफ करते हुए लिखा आप तो गर्दा उड़ा दिए भाई. एक अन्य शख्स ने लिखा, ये लड़का तो सोनपापड़ी लेकर ही मानेगा.

Video: Instagram\@im_sarthaksharma