दिल्ली की 1200 वाली व्हिस्की गुरुग्राम में कितने की मिलती है?

08 Nov 2025

Photo: Unsplash

दिल्ली सरकार शराब के दाम घटाने पर विचार कर रही है. सरकार दिल्ली में भी शराब के रेट गुरुग्राम और फरीदाबाद के बराबर रखने को सोच रही है.

Photo: Pixabay

इन बीच आइए जानते हैं फिलहाल दिल्ली और गुरुग्राम में शराब के रेट में कितना अंतर है?

Photo: Pixabay

राजधानी दिल्ली में 750 एमएल वाली VAT69 व्हिस्की 1380 रुपये की मिलती है. वहीं, गुरुग्राम में इसकी कीमत 1100 रुपये है.

Photo: Unsplash

दिल्ली और गुरुग्राम में VAT69 की कीमत में पूरे 280 रुपये का फर्क है.

Photo: Facebook\@VAT 69

वहीं, दिल्ली में 750 एमएल की टीचर्स हाइलैंडर व्हिस्की 1550 की मिलती है और गुरुग्राम में यही बोतल 1200 रुपये में बिक रही है.

Photo: Teachers Whisky

रेड लेबल व्हिस्की की बात करें तो 750 एमएल की यह बोतल दिल्ली में 1700 रुपये की है और गुरुग्राम में इसकी कीमत 1400 रुपये है.

Photo: Pexels

इंद्री व्हिस्की की बात करें तो 750 एमएल की बोतल गुरुग्राम में 3200 रुपये की है और दिल्ली में इसकी कीमत 3700 रुपये है.

Photo: https://www.indri.in/