22 Oct 2025
Photo: @IndianTechGuide
दिवाली के दिन से ही राजधानी दिल्ली की हवा प्रदूषित हो गई है.
Photo: PTI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की वेबसाइट के अनुसार, सुबह 7 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 345 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' कैटेगरी में आता है.
Photo: PTI
इसी बीच सोशल मीडिया पर दिल्ली की प्रदूषित हवा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
Photo: PTI
इस वीडियो में एक शख्स ने दिखाया की दीवाली वाले दिन दिल्ली की हवा कितनी जहरीली थी.
Video: @IndianTechGuide
शख्स के कमरे में एयर प्योरीफायर लगा होता है. कमरे का AQI 190 कुछ होता है.
Photo: @IndianTechGuide
जैसे ही एयर क्वालिटी चेकर को बालकनी में ले जाया जाता है उसका AQI तुरंत 900 पार कर जाता है.
Photo: @IndianTechGuide
दिल्ली की इतनी जहरीली हवा देख सभी हैरान रह जाते हैं. कमेंट बॉक्स में कई लोगों ने कहा कि पटाखे पूरी तरह बैन होने चाहिए.
Video: @IndianTechGuide