16 साल की लावण्या का तलवार बैलेंस करते बेली डांस वायरल, 74 मिलियन व्यूज

06 Dec 2025

Photo: lavanya.das_

छत्तीसगढ़ की लावण्या का ये डांस कैटरीना कैफ के सुपरहिट गाने ‘अफगान जलेबी’ पर है, जिसमें उन्होंने पहले कमर पर और फिर सिर पर तलवार संतुलित करके शानदार परफॉर्म किया.

Photo: lavanya.das_

वीडियो में उनकी मेहनत भी दिखती है- कैसे वो बार-बार तलवार को कमर पर टिकाने की कोशिश करती हैं, पहले गिर जाती है, फिर मुस्कुराती हैं और दोबारा कोशिश करती हैं.

Photo: lavanya.das_

आखिरकार जब ये मूव सफल होता है, तो देखने वाले दंग रह जाते हैं.

Photo: lavanya.das_

पोस्ट पर कैप्शन में लिखा है-“अंत की प्रतीक्षा करें”, और सच में इसका एंड देखने लायक है.

Photo: lavanya.das_

पोस्ट पर कैप्शन में लिखा है-“अंत की प्रतीक्षा करें”, और सच में इसका एंड देखने लायक है.

Photo: lavanya.das_

लोग उनके टैलेंट के दीवाने हो चुके हैं. इस वीडियो को अभी तक 74 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

Photo: lavanya.das_

ये पहली बार नहीं है—जून में ‘पिया तू अब तो आजा’ पर उनके बेली डांस ने प्रियंका चोपड़ा को भी इंप्रेस कर दिया था, जिन्होंने वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था।

Photo: lavanya.das_

लावण्या अभी सिर्फ 16 साल की हैं, लेकिन उनका टैलेंट उन्हें दूर तक ले जाने वाला है.

Photo: lavanya.das_