क्रूज पर कुछ कोडवर्ड्स के होते हैं भयानक मतलब, महिला कर्मी का खुलासा

27 September 2025

Photo - AI Generated

लक्जरी क्रूज लाइनर पर छुट्टियां मनाते समय सुगम यात्रा की गारंटी नहीं होती. कभी भी कोई संकट सामने आ सकता है. ऐसे में शांति बनाए रखने के लिए क्रूज कर्मी कोडवर्ड में बात करते हैं.

Photo - AI Generated

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, एक महिला क्रूज कर्मी ने जहाज पर इस्तेमाल होने वाले कुछ कोड वर्ड के बारे में बताया, जिनके मतलब काफी डरावने हो सकते हैं.   

Photo - AI Generated

ब्रिटेन की एक क्रूज कर्मी एम्बर ओलिविया ने कहा कि जहाज के लाउडस्पीकर पर सभी के सुनने के लिए घोषणाएं होती हैं, लेकिन ये कुछ कोड के साथ होता है.  

Photo - AI Generated

अगर कोड 'अल्फा' की घोषणा हो रही तो यह एक मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है. यह कोड किसी को चोट लगने की मामूली बात से लेकर किसी की जान जाने तक की स्थिति में इस्तेमाल होता है.

Photo - AI Generated

वहीं कोड 'ब्रावो' या 'रेड पार्टी' का इस्तेमाल जहाज में आग लगने की स्थिति में होता है. अगर इस कोड की घोषणा हो रही है तो जहाज में जरूर कहीं आग लगी है.

Photo - AI Generated

कोड 'चार्ली'- इसका मतल होता है जहाज पर सुरक्षा खतरा है. यानी जहाज पर बम, समुद्री लुटेरे या अन्य किसी खतरे की आशंका है.

Photo - AI Generated

अगर जहाज पर कोड 'डेल्टा' शब्द सुनाई दे रहा है तो इसका मतलब है, वायरस या जहर से संबंधित जैविक खतरा है.

Photo - AI Generated

जहाज पर 'इको' शब्द का इस्तेमाल जहाज के इंजन फेल होने, किसी दूसरे जहाज से टक्कर या इसके निष्क्रिय होने की स्थिति का संकेत देने के लिए होता है.

Photo - AI Generated

इसी तरह अगर क्रूज पर ऑस्कर या मिस्टर मॉब शब्द सुनते हैं तो डेक पर अपनी नजरें खुली रखे. क्योंकि यह किसी व्यक्ति के जहाज से नीचे गिरने की ओर इशारा करता है.

Photo - AI Generated

वैसे सभी क्रूज जहाजों पर एक जैसे कोड वर्ड का इस्तेमाल नहीं होता है. फिर भी इनमें से कईयों में काफी समानता होती है और कई कोडवर्ड ऐसे होते हैं जो एक समान रूप से हर जगह इस्तेमाल होते हैं.

Photo - AI Generated

क्रूज पर यात्रियों के बीच पैनिक न फैले, इस लिहाज से सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए कर्मचारी ऐसी स्थिति में कोडवर्ड्स में बात करते हैं.

Photo - AI Generated