CRPF में हुआ सिलेक्शन, सड़क किनारे सब्जी बेचती मां के पैरों में गिर गया युवक, वीडियो वायरल

19 Jan  2026

Photo: Instagram/ @vilas.kudalkar.52

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के एक युवक गोपाल सावंत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Photo: Instagram/ @vilas.kudalkar.52

इस वीडियो में गोपाल अपनी मां को सीआरपीएफ में चयन होने की खुशखबरी देता नजर आता है.

Photo: Instagram/ @vilas.kudalkar.52

खास बात यह है कि उनकी मां सड़क किनारे सब्जियां बेचकर परिवार का गुजारा करती हैं.

Photo: Instagram/ @vilas.kudalkar.52

फुटपाथ पर यह खुशखबरी सुनते ही मां की आंखों में आंसू आ जाते हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि गोपाल अपनी मां से उसी फुटपाथ पर मिलता है, जहां वह रोज सब्जियां बेचती हैं.

Photo: Instagram/ @vilas.kudalkar.52

यह बात सुनते ही मां कुछ पल के लिए चुप हो जाती हैं और फिर उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ जाते हैं. यह पल बेहद भावुक है और लोगों के दिल को छू रहा है.

Photo: Instagram/ @vilas.kudalkar.52

यह वीडियो विलास कुदलकर नाम के एक यूजर ने शेयर किया, उसने लिखा कि पिंगुली के शेतकर वाड़ी के रहने वाले गोपाल सावंत देश की सेवा के लिए सीआरपीएफ में चुने गए हैं.

Photo: Instagram/ @vilas.kudalkar.52

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक 1.2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Photo: Instagram/ @vilas.kudalkar.52

लोग गोपाल और उनकी मां की मेहनत की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि आज मां को उसकी सालों की मेहनत का फल मिल गया.

Photo: Instagram/ @vilas.kudalkar.52

किसी ने कहा कि अब बेटे को अपने माता-पिता का अच्छे से ख्याल रखना चाहिए, तो किसी ने बस इतना लिखा कि हमें तुम पर गर्व है.

Photo: Instagram/ @vilas.kudalkar.52

यह कहानी बताती है कि हालात चाहे जैसे भी हों, मेहनत और लगन से बड़े सपने पूरे किए जा सकते हैं.

Photo: Instagram/ @vilas.kudalkar.52

साधारण परिवार से आने वाले लोग भी अपनी मेहनत से बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं.

Photo: Instagram/ @vilas.kudalkar.52

Read Next