इंसानियत की मिसाल... पेड़ पर फंसा कौआ की फायर ब्रिगेड ने बचाई जान, Video

31 Aug 2025

Photo: India Today

दिल्ली के मंडी हाउस से इंसानियत की मिसाल पेश करे वाला वीडियो सामने आया है.

Photo: India Today

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पेड़ पर चाइनीज मांझे में एक कौवा फंसा है.

Photo: India Today

तेज धूप और ऊंचाई के कारण पक्षी की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी.

Photo: India Today

जैसे ही लोगों ने यह नज़ारा देखा, तुरंत सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.

Photo: India Today

बड़ी सावधानी के साथ फायर ब्रिगेड की टीम ने सीढ़ियां और रेस्क्यू उपकरण लगाए.

Photo: India Today

करीब कुछ मिनटों की मशक्कत के बाद टीम ने ऊंचाई पर फंसे इस कौवे तक पहुंच बनाई.

Photo: India Today

धीरे-धीरे पकड़ बनाते हुए फायर ब्रिगेड का जवान कौवे को सुरक्षित नीचे लेकर आया.

Photo: India Today

फायर ब्रिगेड की टीम ने यह साबित कर दिया कि ज़िंदगी चाहे इंसान की हो या पक्षी की, हर जीवन अनमोल है. 

Photo: India Today