अंग्रेजी में 83, मैथ्स में 51 अंक...वायरल हुआ क्रिकेटर विराट कोहली की 10वीं की मार्कशीट

20 May 2025

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली का नाम आज दुनिया के सबसे सफल खिलाड़ियों में गिना जाता है,

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ है, जिसने दिखाया कि स्कूल की पढ़ाई में वह औसत छात्र थे.

IAS अधिकारी जितिन यादव ने विराट कोहली की कक्षा 10वीं की मार्कशीट शेयर करते हुए एक बेहद अहम संदेश दिया.

उन्होंने लिखा कि ज़िंदगी में सिर्फ स्कूल के नंबर ही सब कुछ नहीं होते. असली सफलता जुनून और समर्पण से मिलती है.

विराट कोहली के 10वीं बोर्ड परीक्षा में अंग्रेज़ी में 83, सामाजिक विज्ञान में 81, हिंदी में 75, Introductory IT में 74, विज्ञान और तकनीक में 55 और गणित में 51 अंक थे.

खास बात यह थी कि IT में थ्योरी में उन्हें सिर्फ 16 अंक मिले थे, लेकिन प्रैक्टिकल में अच्छे अंक लेकर कुल स्कोर को बेहतर बनाया.

आज विराट कोहली का नाम दुनिया के सबसे सफल क्रिकेटरों में गिना जाता है, हाल ही में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है.