वीडियो देखते ही हुआ प्यार, लड़की बोली-बहुत प्यारे हैं ये
By Aajtak.in
Credit: Instagram
लड़के को देखते ही लड़की इंप्रेस
सोशल मीडिया स्टार कृतिका डागर-ऋषभ वर्मा की लव स्टोरी का वीडियो वायरल हो रहा है
वायरल वीडियो में इंफ्लूएंसर कपल ने बताया कि कैसे दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे
कृतिका ने कहा-कुछ साल पहले टिकटॉक पर ऋषभ का वीडियो देखा था. वह उनको बहुत अच्छे लगे
ऋषभ ने कहा-मुझे पता चल गया कि कृतिका ने मेरा प्रोफाइल देखा है. फिर मैंने कृतिका को मैसेज किया
दोनों ही लोग वीडियो बनाने की बात पर मिले और मन ही मन एक दूसरे को चाहने लगे
कपल को रिलेशनशिप में रहते हुए 26 दिसंबर 2022 को तीन साल पूरे हो गए
कृतिका ने ऋषभ की खूब तारीफ की. कहा-ऋषभ बहुत प्यारे हैं. वह उनका बहुत ध्यान रखते हैं
कपल अक्सर एक साथ वीडियोज बनाते हुए दिख जाते हैं. दोनों के कई वीडियो वायरल हुए हैं
कृतिका के इंस्टाग्राम पर 17 लाख फॉलोअर्स हैं. वहीं ऋषभ के 1 लाख 15 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं
Read Next
ये भी देखें
तस्वीर में है 1 गलती, 5 सेकंड में खोजने का चैलेंज
सोफी के पास कई डिग्रियां, मगर शिखर धवन तो... कपल में कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा?
सिर्फ तेज दिमाग वाले ही खोज पाएंगे 8 अंतर, 10 मिनट का चैलेंज
बेंगलुरु में रहने वाली बिहार की बच्ची ने कन्नड़ में किया टॉप, वायरल हुआ वीडियो