शादी कर लो या नौकरी छोड़ दो! कंपनी का अजीबोगरीब फरमान वायरल

25 Feb 2025

Credit: Pexel

शादी कब करोगे? यह सवाल अक्सर आपको अपने आसपास के लोगों से सुनने को मिलता होगा। यह दबाव लगभग हर किसी पर होता है, लेकिन क्या हो जब यह सवाल आपकी नौकरी तक पहुंच जाए?

Credit: Pexel

चीन के शेडोंग प्रांत की एक कंपनी ने फरमान जारी किया कि सितंबर 2025 तक अविवाहित या तलाकशुदा कर्मचारी शादी नहीं करते तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा.

Credit: Pexel

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जो कर्मचारी मार्च 2025 तक शादी नहीं करेंगे, उन्हें आत्म-आलोचना पत्र लिखना होगा. 

Credit: Credit name

जून तक अविवाहित रहने पर कार्य समीक्षा होगी और सितंबर तक शादी न करने पर बर्खास्त कर दिया जाएगा.

Credit: Pexe;

कंपनी का दावा था कि यह निर्णय संस्कृति और नैतिकता को बढ़ावा देने के लिए लिया गया, जिससे कर्मचारी मेहनती, वफादार और पारिवारिक मूल्यों को अपनाने वाले बन सकें.

Credit: Pexel

जैसे ही यह खबर वायरल हुई, सोशल मीडिया पर लोगों ने कड़ा विरोध जताया. लोगों ने कहा कि कंपनी को कर्मचारियों की निजी जिंदगी में दखल देने का कोई हक नहीं है.

Credit: Pexel

चीनी नागरिकों और मानवाधिकार संगठनों ने इस आदेश की निंदा की. उन्होंने इसे असंवैधानिक और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के खिलाफ बताया, जिससे सरकार पर इसे रद्द करने का दबाव बना.

Credit: Pexel

बढ़ते विरोध को देखते हुए स्थानीय मानव संसाधन और सामाजिक सुरक्षा ब्यूरो ने इस फरमान को अवैध करार दिया और कंपनी को इसे तत्काल प्रभाव से वापस लेने का आदेश दिया.

Credit: Pexel

सरकारी दखल के बाद कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि वे इस नीति को खत्म कर रहे हैं। साथ ही, उन्होंने भविष्य में कानूनों का पालन करने का आश्वासन दिया.

Credit: Pexel

कंपनी ने सफाई दी कि उनका मकसद अविवाहित बुजुर्ग कर्मचारियों को शादी के लिए प्रेरित करना था, लेकिन यह नीति कठोर और अव्यावहारिक साबित हुई, जिससे विवाद खड़ा हो गया.

Credit: Pexel

Read Next