02 December 2025
Photo: Pixabay
दुनिया भर में हजारों अलग-अलग संस्कृतियों और समुदाय के लोग रहते हैं. इनमें से कुछ की परंपराएं और रिवाज काफी अनूठी होती है.
Photo: Reuters
चीन में एक ऐसा आदिवासी समुदाय है, जिनके शादी के रीति-रिवाज काफी अजीबोगरीब हैं.
Photo: Pixabay
चीन के युगुर जनजातीय समूह की शादी की परंपरा में दूल्हा दुल्हन को तीन बार तीर मारता है.
Photo: Pixabay
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ये लोग गांसू प्रांत में सुनान युगुर स्वायत्त काउंटी में रहते हैं.
Photo: AP
इनकी कुल आबादी करीब 14 हजार है.अधिकांश युगुर तिब्बती बौद्ध धर्म का पालन करते हैं और तुर्की भाषा बोलते हैं.
Photo: AP
उनकी सबसे विशिष्ट सांस्कृतिक परंपराओं में से एक है तीन तीर विवाह समारोह. जब दुल्हन को तीर मारा जाता है तो वह सिर्फ कपड़े को छूकर निकल जाता है.
Photo: AP
इसके अलावा विवाह के बाद दुल्हन जब दूल्हे के घर पहुंचती है, तो दुल्हन को आग की लपटों के बीच चलना होता है.
Photo: Pixabay
इसके लिए दूल्हे का परिवार रास्ते के दोनों ओर दो अलाव जलाता है और दुल्हन को इसके बीच से गुजरना होता है. यह प्रतीकात्मक रूप से "अग्नि शुद्धिकरण" होता है.
Photo: AP