01 Sep 2025
Photo: Pexel
अंडा एक ऐसी चीज है जिसके डिश सबसे ज्यादा बनाए जाते हैं.कोई इसे उबालकर खाता है तो कोई हाफ बॉयल पसंद करता है.
Photo:Pexel
कहीं मसालेदार अंडा करी तो कहीं फूली-फूली आमलेट की खुशबू, अंडे की दुनिया सचमुच बेहद रंगीन है.
Photo: Pexel
यही वजह है कि शेफ हर दिन अंडे के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट करते हैं और ऐसे-ऐसे डिश सामने लाते हैं जिनके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा.
Photo:Pexel
सोचिए, अंडे की डिशों में एक ऐसा नाम भी है जिसे सुनते ही आप नाक-भौं सिकोड़ लेंगे-'वर्जिन बॉय एग'...
Photo: Pexel
चीन के डोंगयांग शहर में वर्जिन बॉय एग' नाम की यूनिक डिश खाई जाती है, जिसे बच्चों के मूत्र में अंडे उबालकर बनाया जाता है और इसे हेल्थ के लिए अच्छा माना जाता है.
Photo: Pexel
इस डिश के लिए 10 साल से कम उम्र के बच्चों का मूत्र ही उपयुक्त माना जाता है. इसलिए स्कूलों के बाहर बाल्टियां और बेसिन रखकर मूत्र इकट्ठा किया जाता है.
Photo: Pexel
बनाने की प्रक्रिया में अंडों को पहले मूत्र में भिगोया जाता है, फिर उसी में उबाला जाता है. बाद में कई घंटों तक मूत्र में छोड़कर अंडों को पूरी तरह भिगोया जाता है.
Photo: Pexel
लोकल वेंडर्स का दावा है कि इस डिश से हीट स्ट्रोक और जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है. डोंगयांग के लोग इसे स्वादिष्ट और सेहतमंद मानकर नियमित तौर पर खाते हैं.
Photo: Pexel
चीन के डोंगयांग शहर में यह डिश सदियों पुरानी परंपरा का हिस्सा मानी जाती है. स्थानीय लोग इसे अपनी सांस्कृतिक पहचान से जोड़ते हैं और हर साल स्प्रिंग सीजन में इसका सेवन करते हैं.
Photo: Pexel