3 Sep 2025
Photo: AFP
चीन की राजधानी बीजिंग में तीन सितंबर को भव्य मिलिट्री परेड हुई.
Photo: AFP
यह मिलिट्री परेड द्वितीय विश्वयुद्ध में जापान के सरेंडर और जापानी आक्रमण के खिलाफ प्रतिरोध की जीत की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी.
Photo: AFP
चाइना की मिलिट्री परेड में महिला सैनिक भी शामिल हुईं.
Photo: AFP
चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) में शामिल महिलाएं वर्तमान समय में शौर्य, साहस और कौशल से जुड़ी हर भूमिका में सामने आ रही हैं.
Photo: AFP
टैंक चलाने की बात हो या एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल, फाइटर जेट उड़ाना हो पैराट्रूपर का रोल हो, स्पेशल ऑपरेशनों में भी इनकी भागीदारी है.
Photo: AFP
चीन की महिलाओं के लिए आर्मी की ड्रेस अन्य देशों से काफी अलग है.
Photo: AFP
हाल ही में हुई परेड से चीन की महिला आर्मी की फोटोज वायरल हो रहे हैं.
Photo: AFP
इस तस्वीरों में महिलाएं स्कर्ट, राइडिंग बूट्स और पीछे की ओर क्लासिक जुड़ा (chignon) बांधे नजर आ रही हैं.
Photo: AFP
परेड या आधिकारिक समारोहों में महिला सैनिकों के लिए खास फॉर्मल ड्रेस होती है.
Photo: AFP
इसमें वे गहरे रंग का ब्लेज़र, शर्ट, टाई और स्कर्ट या पैंट पहनती हैं.
Photo: AFP
महिला सैनिक भी पुरुषों की तरह मिलिट्री कैप, पीक कैप या बेरट पहनती हैं. जूतों में काले रंग के लेदर शूज़ या फील्ड ट्रेनिंग के लिए कम्बैट बूट्स शामिल होते हैं.
Photo: AFP
परेड या अन्य खास अवसरों पर चीन की महिला आर्मी स्कर्ट वाली ड्रेस और हाई बूट्स के साथ यह काफी स्मार्ट और प्रभावी लगती हैं.
Photo: AFP