चीन ने आखिर 30 साल बाद क्यों लगाया कंडोम पर टैक्स

04 November 2025

Photo: Pexels

चीन ने कंडोम पर 30 साल बाद टैक्स लगाने जा रहा है. कंडोम को चीन में वैट मुक्त दर्जा प्राप्त था. अब ये खत्म होने वाला है.

Photo: Pixabay

यूरो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंडोम से कर छूट को हटाने के पीछे एक बहुत अहम वजह है.

Photo: Pixabay

चीन में एक नया कानून लाया गया है, जिसका काम वहां जन्म दर को बढ़ावा देना है. इसलिए ऐसे किसी भी प्रयास को खत्म किया जा रहा है जो वहां आबादी को नियंत्रित करती हो.  

Photo: Pexels

दिसंबर 2024 के अंत में स्वीकृत इस कानून में कर-मुक्त वस्तुओं और सेवाओं की संशोधित सूची जारी की गई है.

Photo: Pexels

इस सूची में कंडोम जैसे जन्म नियंत्रण वाले उत्पादों को शामिल नहीं किया गया है.

Photo: Pixabay

चीन में कंडोम पर  13% कर लगेगा. यह जनसंख्या वृद्धि को सीमित करने के लिए वर्षों से लागू सख्त परिवार नियोजन कानूनों  में बदलाव का संकेत है.

Photo: Pexels

नया वैट कानून पिछले साल अपनाया गया था, यह 1 जनवरी 2026 से  लागू होगा. यानी जनवरी से चीन में कंडोम की कीमतें बढ़ जाएंगी.

Photo: Pexels