11 October 2025
Credit: अजयनाथ
Photo : ITG/अजयनाथ
ओडिशा की विश्व प्रसिद्ध चिल्का झील में एक विशाल, आसमान छूता बवंडर दिखाई दिया. इसे देखकर वहां मौजूद टूरिस्ट और मछुआरे डर गए.
Photo : ITG/अजयनाथ
यह दुर्लभ घटना चिल्का की अधिष्ठात्री देवी, देवी कालीजय मंदिर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में देखी गई. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
Photo : ITG/अजयनाथ
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह बवंडर उस समय अचानक आया जब सैकड़ों पर्यटक नाव की सवारी और दर्शनीय स्थलों की सैर का आनंद ले रहे थे.
Photo : ITG/अजयनाथ
वायुमंडलीय दबाव में अचानक बदलाव के कारण हवा और पानी का विशाल गोलाकार घेरा बन गया और एक विशाल पाइप की जैसा आसमान से चिल्का झील से जुड़ा दिख रहा था.
Photo : ITG/अजयनाथ
ऐसा बवंडर बनते ही वहां मौजूद पर्यटकों में दहशत फैल गई और कई लोग चीखने-चिल्लाने लगे और अपनी जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए.
Photo : ITG/अजयनाथ
स्थानीय लोग इस घटना को इसके विशिष्ट आकार के कारण 'हत्यासुंधा' - जिसका अर्थ है हाथी की सूंड - कहते हैं. इसे टोरनॉडो भी कहते हैं, जो समुद्र या जलीय क्षेत्रों में आग घटना है.
Photo : ITG/अजयनाथ
यह नजारा कुछ मिनटों तक चला और फिर धीरे-धीरे गायब हो गया. कई पर्यटकों ने इस दुर्लभ घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Photo : ITG/अजयनाथ