19 Dec 2025
Photo:Insta/@Fazza
दुबई की पहचान बन चुकी दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर बिजली गिरने का दिल थाम देने वाला दृश्य कैमरे में कैद हो गया.
Photo:Pexel
तेज आंधी-बारिश और काले बादलों के बीच अचानक चमकी बिजली सीधे बुर्ज खलीफा की चोटी से टकराई, जिसने देखने वालों को हैरान कर दिया.
Photo:Insta/@Fazza
यह वीडियो दुबई के क्राउन प्रिंस ने अपने आधिकारिक अकाउंट से शेयर किया, जिसके बाद कुछ ही देर में लाखों लोगों की नजरें इस पर टिक गईं.
Photo:Insta/@Fazza
वीडियो की तारीख साफ नहीं है, लेकिन मौजूदा मौसम को देखते हुए इसे हाल-फिलहाल का माना जा रहा है. खलीज टाइम्स के मुताबिक दुबई में इन दिनों बारिश हो रही है.
Photo:Insta/@Fazza
देखें वीडियो
Photo:Insta/@Fazza
दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम (फजा) यूएई के डिप्टी पीएम और रक्षा मंत्री हैं. वह सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर अपनी फोटोग्राफी साझा करते रहते हैं.
Photo:Insta/@Fazza
गल्फ टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई में बीते दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कुछ इलाकों, जैसे रास अल खैमा, में भारी बारिश, ओले और तेज हवाएं दर्ज की गईं थीं.
(Photo:x/@Rajinipeer)