समुद्र में मिला अजीब जानवर! निकला बेहद खतरनाक...

20 Dec 2025

Photo : Pexels

समुद्र के रहस्य हर किसी को हैरान कर देते हैं. लेकिन अगर आपको समुद्री जीव से प्यार हो तो इनके पास रहने में अच्छा लगता है.

Photo : Pexels

लेकिन कई बार वे जीव कितने खतरनाक होते हैं इसका आइडिया  नहीं होता है. ऐसा ही एक किस्सा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

Photo : Pexels

हाल ही में फिलीपिंस के तट से एक ऐसा ऑक्टोप कैमरे में कैद हुआ जिसे आज तक पिछले 40 सालों में सिर्फ 4 बार ही देखा गया है.

Photo : Pexels

जर्नलिस्ट एंडी मैककोनेल को बीच पर टहलते हुए एक क्यूट सा ऑक्टोपस मिला. इसका वीडियो जब उन्होंने पोस्ट किया तो, वैज्ञानिक के होश उड़ गए.

Photo : Pexels

ऐसा इसलिए क्योंकि यह न केवल दुर्लभ है बल्कि बहुत जहरीला भी है. इतना ही नहीं इसके रहने, खाने और आकार नॉर्लम ऑक्टोपस बिल्कुल अलग है.

Photo : insta/@decanterman 

ये उन हिस्सों में रहता है, जहां सूरज की रौशनी भी नहीं पहुंचती है. ब्रिटिश पर्यटक एंडी मैककोनेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया.

Photo : Pexels

इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने इसे पहले कभी नहीं देखा है. लेकिन वह इस बात से पूरी तरह अनजान थे कि वे कितना जहरीला था. 

Photo : Pexels