1 + 4 = 5, 2 + 5 = 12, तो 8 + 11 क्या होगा, जवाब देने में 90% लोग फेल

29 Oct 2025

Photo: Pinterest

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती हैं.

Photo: Pinterest

जिनके जरिए आपको तरह-तरह के गेम्स खेलने को मिलते हैं.

Photo: Pinterest

इन तरह-तरह के क्विज, पहेलियां और पजल सॉल्व करने से दिमाग तेज होता है.

Photo: Pinterest

आज हम आपके लिए एक पजल लेकर आएं है, जिसे आपको 10 सेकंड के अंदर सॉल्व करना है.

Photo: Pinterest

दिए गए पजल में 1 + 4 = 5, 2 + 5 = 12, 3 + 6 = 21, 8 + 11 क्या होगा.

Photo: Pinterest

क्या आप 10 सेकंड के अंदर पजल सॉल्व कर पाए हैं. तो चलिए आंसर जानते हैं.

Photo: Pinterest

इस पहेली में पैटर्न थोड़ा ट्रिकी है, लेकिन चलिए समझते हैं.

Photo: Pinterest

यहां लॉजिक यह है-हर अगला आंसर पिछले परिणाम में जोड़कर बनाया गया है.

Photo: Pinterest

तो, पहली लाइन: 1 + 4 = 5, दूसरी लाइन: 2 + 5 + पिछले परिणाम (5) = 12, तीसरी लाइन: 3 + 6 + पिछले परिणाम (12) = 21

Photo: Pinterest

तो इसी तरह चौथी लाइन- 8 + 11 + पिछले परिणाम (21) = 40, तो इस पजल का आंसर 40 होगा.

Photo: Pinterest