13 Sep 2025
Photo: AI-Generated
भारत में अनेकों नदियां हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि भारत की सबसे गहरी नदी कौन सी है?
Photo: Pixabay
भारत की सबसे गहरी नदी ब्रह्मपुत्र है.
Photo: Pixabay
यह सबसे लंबी नदियों में से एक है.
Photo: Pixabay
यह नदी हिमालय के कैलाश क्षेत्र से करीब 5300 मीटर की ऊंचाई शुरू होती है.
Photo: Pixabay
इसकी गहराई 124 फीट बताई जाती है.
Photo: Pixabay
इसकी अधिकतम गहराई करीब 380 फीट तक है.
Photo: Pixabay
तिब्बत से होते हुए यह नदी अरुणाचल प्रदेश से भारत में प्रवेश करती है, फिर असम और बांग्लादेश से होकर बहती है.
Photo: Pixabay