डिलीवरी बॉय बनकर केक लेकर बॉयफ्रेंड पहुंचा गर्लफ्रेंड के घर  दिया बर्थडे सरप्राइज

11 Nov 2025

Photo: chalte_phirte098

डिजिटल क्रिएटर आरव मावी ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार और प्यारा वीडियो शेयर किया है.

Photo: chalte_phirte098

इस वीडियो में, एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को उसके जन्मदिन पर सरप्राइज देने के लिए स्विगी इंस्टामार्ट डिलीवरी बॉय बन जाता है.

Photo: chalte_phirte098

वीडियो में आरव अपने दोस्त के साथ मिलकर यह शरारत करते हुए दिखते हैं.

Photo: chalte_phirte098

दोनों एक असली डिलीवरी बॉय से कुछ देर के लिए उसकी टी-शर्ट उधार मांगते हैं, और वह मान भी जाता है.

Photo: chalte_phirte098

फिर वह लड़का वही यूनिफॉर्म पहनकर, डिलीवरी बैग हाथ में लेकर, अपनी गर्लफ्रेंड के घर पहुंचता है.

Photo: chalte_phirte098

जैसे ही लड़की दरवाजा खोलती है, उसे देखकर हैरान रह जाती है. सामने कोई डिलीवरी बॉय नहीं, बल्कि उसका बॉयफ्रेंड खड़ा था!

Photo: chalte_phirte098

इसके बाद दोनों केक काटते हैं और गले मिलते हैं, जबकि आरव उस पल को वीडियो में रिकॉर्ड करते हैं.

Photo: chalte_phirte098

सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो को “सबसे प्यारा बर्थडे सरप्राइज़” बताया.

Photo: chalte_phirte098

कई लोगों ने डिलीवरी पार्टनर की मदद और बॉयफ्रेंड की क्रिएटिविटी की तारीफ की.

Photo: chalte_phirte098

कुछ ने तो कहा कि यह सीन तो किसी रोमांटिक फिल्म जैसा लग रहा था.

Photo: chalte_phirte098