चलती क्लास में लड़के ने बना डाला मसाला डोसा, देखकर प्रोफेसर हैरान
By Aajtak.in
Credit: Instagram/PEDDA P
डोसा @ क्लासरूम
एक लड़के ने क्लासरूम के अंदर मसाला डोसा बना दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो.
लड़के ने डोसा तो बनाया ही, वहीं इसे क्लास में पढ़ा रहे प्रोफेसर और अन्य स्टूडेंट्स को भी खिलाया.
जब क्लास में मसाला डोसा बन रहा था तो यह सब देख दूसरे स्टूडेंट हैरान रह गए.
इस वीडियो को भारतीय मूल के संगीतकार पेड्डा पी ने इंस्टाग्राम पर 5 मार्च को शेयर किया. वह खुद ही बना रहे थे मसाला डोसा.
मसाला डोसा बनाने के लिए प्रयोग की जाने वाली सारी खाद्य सामग्री पेड्डा क्लास में ही ले गए थे. जमीन पर बैठकर तैयार की यह डिश.
जब पेड्डा सभी को डोसा खिला रहे थे तो इस पल को उनके प्रोफेसर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया.
डोसा बनाने के इस तरीके की प्रोफेसर ने तारीफ की और कहा कि यह काफी रोचक है.
इस वीडियो को अब तक 10 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. कई यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स.
पेड्डा पी के इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक वह 'डोसा स्टूडेंट एसोसिएशन' से जुड़े हैं. इंस्टा पर उनके 32 हजार से ज्यादा हैं फॉलोअर्स.
ये भी देखें
EMI बाकी है, दूरी बनाएं रखें...कार पर लगे स्टिकर ने खींचा लोगों का ध्यान, पोस्ट वायरल
ऋषिकेश में शादी के बीच आ गया बंदर, लोगों ने कहा – 'यह तो हनुमान जी का आशीर्वाद है'
ये खरगोश है, हिरण या कुत्ता...दुबई में दिखे इस रहस्यमयी जानवर ने किया हैरान
पेंटर ने तस्वीर में कर दी हैं 2 गलतियां, 10 मिनट में खोजने का चैलेंज