17 साल में खरीदा पहला घर, अब हुए 37 मकान, कमाई कर देगी हैरान!
By Aajtak.in
Credit: Instagram/Goro Gupta
कमाई लाखों में...
एक शख्स ने 17 साल की उम्र में अपना पहला घर खरीदा. 40 की उम्र में हैं 37 मकान.
गोरो गुप्ता नाम के शख्स ने पिछले 10 सालों में अपने दम पर 10 प्रॉपर्टी खरीदी.
वह पॉडकास्ट शो में भी लोगों को फाइनेंस से जुड़ी टिप्स देते हुए नजर आ जाते हैं.
news.com.au की रिपोर्ट के मुताबिक, गोरो की एक महीने की पैसिव इनकम 13 लाख रुपए से ज्यादा है.
गोरो गुप्ता का बिजनेस ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया और गोल्ड कोस्ट में बेस्ड है.
प्रॉपर्टी खरीदने के लिए उन्होंने ऑफसेट लोन का उपयोग किया. यही वजह थी कि वह एक के बाद एक प्रॉपर्टी खरीदते गए.
गोरो गुप्ता ने कहा कि उनकी सफलता के पीछे उनके माता-पिता का हाथ है, क्योंकि शुरुआत में उन्होंने ही घर खरीदने के लिए मदद की.
उन्होंने सलाह दी कि लोगों को उस प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहिए, जिसमें पैसा बहुत तेजी से बढ़ता है. उनका इशारा कमर्शियल प्रॉपर्टी की तरफ था.
गोरो लोगों को फाइनेंस से जुड़ी सलाह भी देते हैं. यही वजह है कि वह ऑस्ट्रेलिया के बिजनेस वर्ल्ड में जाना पहचाना नाम हैं.
ये भी देखें
पेंटर ने तस्वीर में कर दी हैं 5 गलतियां, 10 मिनट का चैलेंज
माता-पिता के साथ 'हनीमून' पर गई मॉडल, पति को घर छोड़ गई
EMI बाकी है, दूरी बनाएं रखें...कार पर लगे स्टिकर ने खींचा लोगों का ध्यान, पोस्ट वायरल
Video: वायरल हो रही वाटर मेट्रो, किराया-40 रुपये! क्रूज जैसी आएगी फीलिंग