06 September 2025
Aajtak.in
Photo: Pexels
समुद्री जहाजों की छुट्टियां आराम और सुकून के ढेरों मौके देती हैं. चाहे वो ऊपरी डेक पर पूल के किनारे बैठना हो, स्पा में सुकून पाना हो या फिर लजीज खाने का लुत्फ़ उठाना हो.
Photo: Pexels
क्रूज जहाजों पर यात्रियों के लिए मनोरंजन के ऐसे भरपूर साधन उपलब्ध होते हैं, जिससे उन्हें सुकून और शांति का अनुभव हो.
Photo: Pexels
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, क्रूज शिप को 'ब्लू माइंड इफेक्ट' के जरिए डिजाइन किया जाता है. यह इफेक्ट तय करता है कि जहाज पर रहते हुए लोग शांत महसूस करते हैं या नहीं.
Photo: Pexels
ब्लू माइंड इफेक्ट एक सिद्धांत है जो बताता है कि पानी के पास या उसमें डूबे रहने से मानव मस्तिष्क स्वाभाविक रूप से ध्यानमग्न और विश्राम की अवस्था में पहुंच जाता है.
Photo: Pexels
क्रूज पर आप पूरी तरह से पानी से घिरे होते हैं और क्रूज लाइन्स को इसके प्रभाव के बारे में पूरी जानकारी होती है.
Photo: Pexels
इग्लू क्रूज के विशेषज्ञों ने द मिरर को बताया कि इस बात को ध्यान में रखते हुए, क्रूज जहाजों पर समुद्र को देखने के लिए खुले डेक, खिड़कियां और बालकनी जैसी अधिक जगहें डिजाइन की जाती है.
Photo: Pexels
'ब्लू माइंड इफ़ेक्ट' ही है जिससे क्रूज़ आपकी मानसिक सेहत को बेहतर बनाने के उपयोगी तरीके पेश कर सकता है.
Photo: Pexels
समुद्र के बीचों-बीच आपको अच्छा सिग्नल नहीं मिलता. हालांकि ज्यादातर क्रूज लाइनें लोगों के लिए वाई-फाई पैकेज उपलब्ध कराती हैं जो कनेक्टेड रहना चाहते हैं.
Photo: Pexels
वहीं अगर आप डिजिटल डिटॉक्स चाहते हैं तो क्रूज इसके लिए एक आदर्श अवसर हो सकता है.
Photo: Pexels
डिजिटल डिटॉक्स तनाव और चिंता को कम कर सकता है. एकाग्रता और नींद में सुधार कर सकता है.
Photo: Pexels
इसलिए जहाज पर शांति और सुकून के लिए ब्लू माइंड इफेक्ट का इस्तेमाल किया जाता है. यही वजह है कि समुद्र के बीच भी डेक पर स्विमिंग पूल और स्पा मौजूद होते हैं.
Photo: Pexels