35 हजार की बेल्ट खरीदी तो 'बिहारी मां' ने बेटी को यूं फटकारा
रांची की महिला अपने बिहारी अंदाज के चलते सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
अनीता नाम की ये महिला हैरान रह गईं जब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी छबि गुप्ता ने 35000 की बेल्ट खरीदी है.
अनीता ने फिर फनी अंदाज में कहा कि 'ये सिर्फ 150 की बेल्ट है और इसी से तुम्हें मार लगाएंगे'.
अनीता की हाजिरजवाबी लोगों को काफी पसंद आ रही है.
छबि ने बताया कि वे जब भी अपनी मां से कुछ पूछती हैं तो वे काफी मजेदार अंदाज में जवाब देती हैं.
छबि ने कहा कि यही कारण है कि वे अपनी मां की प्रतिक्रियाओं को कैमरे पर रिकॉर्ड कर लेती हैं.
छबि पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी मां के रिएक्शन्स को पोस्ट करती थीं.
हालांकि लॉकडाउन में रांची लौटने पर उन्होंने अपनी मां का सोशल मीडिया अकाउंट बना दिया.
अनीता भी अपने वीडियो के वायरल होने से काफी खुश हैं.
और ट्रेंडिंग खबरें पढ़ें यहां
ये भी देखें
जब विमान उड़ता है तो उसमें कितना पेट्रोल होता है?
हिंदुस्तानी बीड़ी के फैन हैं रशियन... एक पैकेट की देते हैं इतनी कीमत
16 साल की लावण्या का तलवार बैलेंस करते बेली डांस वायरल, 74 मिलियन व्यूज
चीन ने आखिर 30 साल बाद क्यों लगाया कंडोम पर टैक्स