35 हजार की बेल्ट खरीदी तो 'बिहारी मां' ने बेटी को यूं फटकारा
रांची की महिला अपने बिहारी अंदाज के चलते सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
अनीता नाम की ये महिला हैरान रह गईं जब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी छबि गुप्ता ने 35000 की बेल्ट खरीदी है.
अनीता ने फिर फनी अंदाज में कहा कि 'ये सिर्फ 150 की बेल्ट है और इसी से तुम्हें मार लगाएंगे'.
अनीता की हाजिरजवाबी लोगों को काफी पसंद आ रही है.
छबि ने बताया कि वे जब भी अपनी मां से कुछ पूछती हैं तो वे काफी मजेदार अंदाज में जवाब देती हैं.
छबि ने कहा कि यही कारण है कि वे अपनी मां की प्रतिक्रियाओं को कैमरे पर रिकॉर्ड कर लेती हैं.
छबि पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी मां के रिएक्शन्स को पोस्ट करती थीं.
हालांकि लॉकडाउन में रांची लौटने पर उन्होंने अपनी मां का सोशल मीडिया अकाउंट बना दिया.
अनीता भी अपने वीडियो के वायरल होने से काफी खुश हैं.
और ट्रेंडिंग खबरें पढ़ें यहां
ये भी देखें
शादी में सिंदूर लाना भूले लड़के वाले, Blinkit की मदद से समय पर हुआ सिंदूर दान
EMI बाकी है, दूरी बनाएं रखें...कार पर लगे स्टिकर ने खींचा लोगों का ध्यान, पोस्ट वायरल
ये रील वाले क्या करके मानेंगे... गर्म पानी का ये जुगाड़ कभी नहीं देखा होगा!
ये खरगोश है, हिरण या कुत्ता...दुबई में दिखे इस रहस्यमयी जानवर ने किया हैरान