बिहार की वायरल गर्ल... जिसे रशियन समझकर धोखा खा जाते हैं लोग

11 October 2025

Photo: Instagram/@foodmakeoverranchi

बिहार की एक लड़की इन दिनों सोशल मीडिया पर रशियन गर्ल के नाम से काफी वायरल हो रही है. इसकी वजह इनका चौंकाने वाला लुक है.

Photo: Instagram/@foodmakeoverranchi

एक बार देखने पर कोई भी इन्हें विदेशी समझ सकता है. फिर ये लड़की अपने देसी अंदाज में बोलना शुरू करती हैं और बताती हैं कि मैं कोई रशियन नहीं हूं.

Photo: Instagram/@foodmakeoverranchi

बिहार की इस वायरल गर्ल का नाम रोजी नेहा सिंह है. ये मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं. फिलहाल झारखंड की राजधानी रांची में रहती हैं.

Photo: Instagram/@foodmakeoverranchi

रांची में इन्होंने लिट्टी चोखा का एक कियोस्क शुरू किया था और फिर अपने अलग अंदाज की वजह से जल्दी ही फेमस हो गईं.

Photo: Instagram/@foodmakeoverranchi

वैसे लिट्टी चोखा की दुकान के अलावा ये ब्यूटिशियन का भी काम करती हैं. पहले ये अपने काम से जुड़े कंटेंट बनाती थीं.

Photo: Instagram/@foodmakeoverranchi

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ये @foodmakeoverranchi नाम से अपना रील बनाकर पोस्ट करती हैं.

Photo: Instagram/@foodmakeoverranchi

धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर ये रशियन गर्ल के नाम से मशहूर हो गईं. इसके बाद इन्होंने अपने लुक को भुनाना शुरू कर दिया.

Photo: Instagram/@foodmakeoverranchi

लिट्टी चोखा बेचने के साथ ही बिहारी रशियन गर्ल के नाम से फेमस रोजी नेहा सिंह अपने लुक पर आए कमेंट्स को लेकर कंटेट बनाना शुरू कर दिया.

Photo: Instagram/@foodmakeoverranchi

आज इंटरनेट पर ये लड़की वायरल बिहारी रशियन गर्ल के नाम वायरल हैं. अब ये अपने व्यवसाय से ज्यादा अपने डिजिटल कंटेंट के लिए जानी जाती हैं.

Photo: Instagram/@foodmakeoverranchi