13 Dec 2025
(Photo:nehasaxena5907)
रेलवे प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में भीख मांगते बच्चे और महिलाएं अक्सर लोगों की नजरों से गुजरते हैं.
(Photo:nehasaxena5907)
लेकिन कभी-कभी इंसानियत की एक छोटी-सी झलक किसी की पूरी जिंदगी बदल देती है.
(Photo:nehasaxena5907)
ऐसी ही एक कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ट्रेन में भीख मांगने वाली एक लड़की की किस्मत एक बिहारी युवक ने बदल दी.
(Photo:nehasaxena5907)
वायरल दावों के अनुसार, युवक की मुलाकात लड़की से ट्रेन यात्रा के दौरान हुई थी.
(Photo:nehasaxena5907)
बातचीत के बाद उसने न सिर्फ उसकी मदद की, बल्कि उसे भीख मांगने से निकालकर सम्मानजनक जीवन देने का वादा किया.
(Photo:nehasaxena5907)
कहा जा रहा है कि वह लड़का उस लड़की को अपने घर वालों से मिलवाता है और बाद में दोनों ने शादी कर लेते हैं.
(Photo:nehasaxena5907)
भिखारी से शादी करने वाला लड़का बिहार के बक्सर का बताया जा रहा है.
(Photo:nehasaxena5907)
हालांकि, इस कहानी को लेकर अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना कब और कहां की है, और शादी से जुड़ा दावा कितना सटीक है.
(Photo:nehasaxena5907)
नोट: Aajtak.in इस कहानी की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है.
(Photo:nehasaxena5907)