22 October 2025
Photo: Instagram/@heenaya_click
बिहार में एक छोटी सी नदी बहती है. जिसके पानी का रंग खून की तरह लाल होता है.
Photo: Instagram/@heenaya_click
अपने रंग की वजह से यह धारा या नदी खूनिया नदी के नाम से जाना जाता है. जानते हैं बिहार में कहां है ये खूनिया नदी और इसके पानी का रंग लाल क्यों है.
Photo: Instagram/@heenaya_click
बिहार के रोहतास में जंगलों के बीच खूबसूरत वादियों में ये छोटी सी जंगली नदी बहती है. इसके पानी के रंग की वजह से लोग इसे खूनिया या खूनी नदी कहते हैं.
Photo: Instagram/@heenaya_click
हरे-भरे पेड़ों और झाड़ियों के बीच से सुर्ख लाल रंग की बहती नदी एक खूबसूरत नजरा पेश करती है.
Photo: Instagram/@heenaya_click
रोहतास के तिलौथू के पास जंगल में यह अजीबोगरीब नदी बहती है. पहली बार इसे देखने पर कोई भी हैरान रह जाता है.
Photo: Instagram/@heenaya_click
आखिर इस छोटी सी नदी का रंग लाल क्यों है. यहां आने वाले लोगों के मन में अक्सर ये सवाल उठता है.
Photo: Instagram/@heenaya_click
तिलौथू के जंगल में पहाड़ों के नीचे से ये धारा निकलती है और एक छोटी नदी में बदल जाती है.
Photo: Instagram/@heenaya_click
इसे देखने पर ऐसा लगता है जैसे जंगल के बीचो-बीच खून की नदी बह रही हो.
Photo: Instagram/@heenaya_click
यह नदी पहाड़ के नीचे जहां से निकलती है. तब इसका रंग पानी के जैसा ही रहता है.
Photo: Instagram/@heenaya_click
जैसे-जैसे ये जंगल में आगे बढ़ती है. इसका रंग लाल होता चाल जाता है और यह एकदम खून की तरह दिखने लगता है. यह कोई चमत्कार नहीं है.
Photo: Instagram/@heenaya_click
दरअसल, पहाड़ के नीचे से निकलने वाले इस पानी में काफी ज्यादा मात्रा में आयरन है.
Photo: Instagram/@heenaya_click
जब ये आयरनयुक्त पानी हवा के संपर्क में आता है तो केमिकल रिएक्शन की वजह से इसका रंग गहरे नारंगी कलर का हो जाता है.
Photo: Instagram/@heenaya_click
इस तरह यह पानी देखने में बिलकुल खून की तरह लाल नजर आता है और ऐसा लगता है कि खून से भरी नदी हो.
Photo: Instagram/@heenaya_click