02 Nov 2025
Photo: Instagram/@zaheerkhan5809
भोपाल की एक दुल्हन ने अपनी शादी में कुछ अलग करने का फैसला किया, उसने सुजुकी हायाबुसा सुपर बाइक पर सवार होकर एंट्री की.
Photo: Instagram/@zaheerkhan5809
इस अनोखी एंट्री का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है. वीडियो में दुल्हन को घोड़ी या कार की जगह तेज रफ्तार हायाबूसा बाइक चलाते हुए शादी स्थल पर पहुंचते देखा जा सकता है.
Photo: Instagram/@zaheerkhan5809
वीडियो को “हायाबुसा वाली दुल्हन” कैप्शन के साथ शेयर किया गया, और लोगों ने उनके बोल्ड और स्टाइलिश अंदाज की जमकर तारीफ की.
Photo: Instagram/@zaheerkhan5809
अब वायरल हो रही क्लिप में, पारंपरिक लाल लहंगा पहने दुल्हन आत्मविश्वास के साथ सुपर बाइक चलाते हुए विवाह स्थल की ओर जाती हुई दिखाई दे रही है.
Photo: Instagram/@zaheerkhan5809
जबकि मेहमान खुशी से झूम रहे हैं और इस पल को अपने फोन में कैद कर रहे हैं.
Photo: Instagram/@zaheerkhan5809
दुल्हन की यह एंट्री देसी अंदाज और बाइकर स्टाइल का शानदार मिलाप थी, जिसने उसे सोशल मीडिया पर वायरल सेंसेशन बना दिया.
Photo: Instagram/@zaheerkhan5809
इस वीडियो को अब तक 18 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.
Photo: Instagram/@zaheerkhan5809
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक और वीडियो में दुल्हन को सुपर बाइक पर बैठे हुए दिखाया गया है.
Photo: Instagram/@zaheerkhan5809
वीडियो में आप देख सकते हैं कि उसके चारों ओर रंगीन धुआं और लोगों की जयकारे माहौल को और भी खास बना देते हैं.
Photo: Instagram/@zaheerkhan5809