18 June 2025
बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री अपने अनोखे अंदाज में कथा कराने को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं.
अब वे फिर चर्चा में है लेकिन कथा सुनने आए किसी व्यक्ति को जवाब देते हुए नहीं बल्कि 60 हजार की जैकेट पहनने को लेकर.
दरअसल, बाबा बागेश्वर अभी ऑस्ट्रेलिया घूमने गए थे. वहां उन्होंने North Face की 60 हजार की जैकेट और Gucci का 35 हजार का चश्मा लगाया हुआ था.
बाबा बागेश्वर की जैकेट पहने और चश्मा लगाए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
लोग उन्हें महंगे कपड़े, चश्मा और ऑस्ट्रेलिया ट्रिप को लेकर ट्रोल कर रहे हैं.
इस ट्रोलिंग के बाद बाबा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें बाबा ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है.
महंगी जैकेट और चश्मा लगाने पर बाबा ने कहा कि लोग मुझे ऐसे कह रहे हैं अब मैं 60 नहीं एक लाख 20 हजार की जैकेट पहनूंगा.
इसके अलावा बाबा ने यह भी बताया कि यह जैकेट उनके किसी चेले ने दी थी.